Pregnancy in hindi-गर्भ क्या है,कैसे चेक करें,लक्षण क्या है

प्रेग्नेंसी यानी गर्भावस्था महिलाओं के लिए खुशी के पल प्रदान करती है जिसके कारण गर्भावस्था में मौजूद महिला ही नही बल्कि सारे परिवार के लोगों को भी बहुत खुशी मिलती है लेकिन दोस्तो ये पल महिलाओं के लिए बहुत कठिन पल माने जाते है क्योंकि इन दिनों सावधानी नही रखी गई तो दुखद घटना भी हो सकती है इस लिये दोस्तो पहले जान लेते है कि प्रेग्नेंसी क्या होती है (Pregnancy In Hindi)ओर इस अवस्था में क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए ताकि किसी अनहोनी दुखद दुर्घटना से बचा जा सके

     

     

    प्रेगनेंसी क्या है - Pregnancy in hindi

    Pregnancy in hindi



    सेक्स के दौरान मिलियनों शुक्राणु (sperm)में कोई एक शुक्राणु (sperm) महिला की ओवरी में मौजूद किसी एक अंडे (ovam)से जा मिलता है मिलने के बाद गर्भावस्था (pregnancy in hindi)धारण हो जाती है ओर कुछ दिनों में वो एक शिशु का रूप ले लेता है प्रेग्नेंसी एक लंबे वक्त तक कायम रहती है प्रेगनेंसी के समय को 3 चरण में बांट दिया जाए तो शुरू के 3 महीने यानी पहले चरण में 12 हफ़्तों होते है पहले चरण में महिला को बहुत सावधानी रखनी होगी देखा गया महिलाये सावधनी नही रखती जिसके कारण बहुत नुकसान उठाना पड़ता है दूसरे चरण में लगभग 24 हफ्ते होते है और तीसरा चरण बेबी के डिलिवर होने तक रहता है प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं ज्यादा फिल्मी न बने यानी प्रेगनेंसी को लेकर फिल्मो में जो दिखाया जाता है वो पूरा सच नही होता है इस लिए आप इस लेख (pregnancy in hindi)को पढ़ कर भरोसा कर सकते है

     

    Pregnancy test at home in hindi - प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं

    देखा जाए तो आज के दौर में गर्भावस्था की जांच करना कोई मुश्किल काम नही रह गया बाजार में या हॉस्पिटल में जगह जगह पर लैबोरेटरी लैब खुल गए है जहाँ पर हर तरह की जांच (test) करा सकते है लेकिन दोस्तो हम इस लेख में जानेगे की गर्भावस्था की जांच घर पर कैसे करे (how to pregnancy test at home in hindi) तो दोस्तो सबसे पहले आपको जरूरत है एक प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट की प्रेगान्यूज़ की (pregnancy in hindi) जो आपको बाजार में किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जायेगी फिर आपको जिसकी गर्भावस्था की जांच घर पर करनी है (pregnancy test in hindi at home) उसका पेशाब किसी कंटेनर में ले लें और ड्रॉपर से किट पर दो तीन ड्रॉप्स डालें ओर कुछ देर के लिए इंतेज़ार करें

     

    Pregnancy in hindi-प्रेग्नेंट है या नहीं कैसे पता चलता है


    Pregnancy test in hindi at home


    जैसा कि आप प्रेगनेंसी टेस्टिंग किट में देख रहे है इस मे एक लंबी लाइन ओर एक गोल सुराख़ है आपको दिख रहा होगा हमे पेशाब की कुछ ड्रॉप्स ड्रॉपर की मदद से सुराख़ वाले भाग में डालें फिर कुछ देर इंतेज़ार करने के बाद आपको किट के लाइन वाले भाग में 1 या 2 लाल या गुलाबी रंग की धारियां नज़र आएगी अगर एक धारी नज़र आती है तो समझ जाना चाहिए कि किट सही से काम कर रही है और अगर हल्की या तेज़ लाल या गुलाबी दो धारीया दिखाई देती है तो समझ जाना चाहिए कि जिस महिला की गर्भावस्था की जांच की है है वो पॉस्टिव है और एक लाइन पर नेगटिव रहती है अब बात करते है ये किट काम कैसे करती है दोस्तो गर्भवती महिला के पेशाब में HCG नाम का एक हार्मोन होता है जिसका पूरा नाम (Full of HCG - Human Chorionic Gonadotropin) होता है! ये किट पेशाब से hcg हार्मोन को डिटेक्ट कर लेती है ओर बता देती है pregnancy possative है

     

     

    प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए

     

     प्रेगनेंसी की जांच पीरियड मिस होने के तुरंत बाद ही कर लेना चाहिए क्योंकि कभी कभी पीरियड समय से पहले भी आने लगते है ओर पेशाब में प्रेजेंट hcg हार्मोन हर रोज़ दोगुनी गति से बढ़ता है इस लिए प्रेग्नेंसी टेस्ट पीरियड मिस होने के बाद पहले हफ्ते में ही प्रेगनेंसी (pregnancy in hindi)की जांच कर लेनी चाहिए

     

     

    बार बार पूछे जाने वाले सवाल

     

    Q:- प्रेग्नेंट होते तो क्या महसूस होता है

    Ans:-  उल्टी या मतली का आना पीरियड मिस हो जाना बार टॉयलेट आना छाती (brest) में हल्का हल्का सा दर्द या दुखन या भारीपन होना खुशबू न आना स्वाद न महसूस होना पेट मे दर्द होना आदि लक्षण मसूस होते है

     

    Q:- प्रेग्नेंट होने के कितने दिन बाद लक्षण दिखते है

    Ans:- पीरियड की पहली तारीख के 12 से 14 दिन बाद दिखाई देने लगते है और इन्ही दिनों में सेक्स करना ही बहुत फायदेमंद साबित हुआ है

    Post a Comment

    Previous Post Next Post